हनुमान जी को पवन पुत्र, संकट मोचन या बजरंबली आदि नामों से जाना जाता है। कहा जाता है कि हनुमान जी की भक्ति करने व उनकी पूजा करने और नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। नियमित रूप से हनुमान चालीसा करने के कई लाभ ज्योतिष शास्त्र में वर्णित हैं।
हनुमान चालीसा में वर्णित है कि भूत-पिशाच निकट न आवे, महावीर जब नाम सुनावे। नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और व्यक्ति का मनोबल ऊंचा रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है वह आत्मविश्वास से भरपूर रहता है और उसे किसी प्रकार का भय नहीं सताता है।
कहा जाता है कि नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन स्थिर होता है। मानसिक तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है। बजरंगबली की कृपा पाने के लिए छात्रों को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने की मान्यता है।
मान्यता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी का ध्यान करता है और नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। जैसा कि हनुमान चालीसा में लिखा है- ‘अंत काल रघुबर पुर जाई’। हनुमान चालीसा का पाठ सुबह स्नान आदि करके साफ कपड़े धारण करने के बाद ही करना चाहिए। शाम को भी शुद्धिकरण करने के बाद पाठ किया जा सकता है।
चालीसा के पाठ से पहले भगवान श्रीराम का नाम जरूर लेना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना किया जाता है लेकिन मंगलवार व शनिवार के दिन पाठ करना अत्यंत शुभ माना गया है। उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
Be First to Comment