मुजफ्फरपुर में महिला उत्पीड़न और नशाखोरी के खिलाफ बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा “विकल्प” द्वारा जन मार्च निकाला गया। यह जन मार्च शहीद जुब्बा सहनी पार्क से कल्याणी, मोतीझील, कंपनीबाग होते हुए समाहरणालय परिसर तक पहुंचा।
जहां बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा “विकल्प” ने महिला उत्पीड़न एवं यौन शोषण पर रोक, सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो के प्रेषण पर अभिलंब रोक, नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने, नशाखोरी पर पूर्ण प्रतिबंध, अश्लील साहित्य, अश्लील गानों एवं पीलीपत्रकारिता पर रोक, और महिला उत्पीड़न के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी जाने की मांग की गई हैं।
बता दें कि आज पूरे देश में जहां एक ओर “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” का नारा जोर शोर से लगाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर देश भर में महिलाओं के साथ लैंगिक व्यभिचार की घटनाओं ने पूर्व के सारे कृतिमानों को तोड़ डाला है।
Be First to Comment