अगले महीने बिहार का पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में इस राज्य में चुनाव लड़ने वाली तमाम राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में जूट गई है। इस बीच बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू ने अपनी तैयारियों को लेकर बड़ी जानकारी दी है। जदयू नेता ने यह जानकारी दी है कि सीएम नीतीश विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आ सकते हैं।
दरअसल, बिहार सरकार में मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि झारखंड में चुनाव जीतने के लिए एनडीए काफी मजबूती से काम कर रही है। हमारी पार्टी को यहां दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सीट दी गई और इसको लेकर कैंडिडेट के नाम तय कर दिए गए हैं। जल्द ही उनके नाम का एलान कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड में सीएम नीतीश के चुनाव प्रचार किए जाने की मांग हो रही है। इस पर हमारी पार्टी विचार कर रही है। जब एनडीए के तमाम नेताओं की यह डिमांड है तो इसे पूरा करने की भरसक प्रयास किया जाएगा। हालांकि, यह निर्णय सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया जाएगा।
Be First to Comment