मुजफ्फरपुर : करीब दो वर्ष तक जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते किडनी कांड की पी’ड़िता सुनीता आखिरकार जिंदगी से जंग हार गई। सोमवार को सुनीता ने आखिरी सांस ली। सुनीता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक किडनी प्रत्यारोपण को लेकर गुहार लगा चुकी थी लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नही सुनी।
दरअसल, पूरा मामला बीते वर्ष मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र मैं स्थित एक अवैध नर्सिंग होम का है, जहां ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने सुनीता की दोनों किडनी काटकर हटा दिया था। इस बात की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को लगी स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया था।
जिसके बाद सुनीता का इलाज कई अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई अत्यधिक सुधार नहीं हो पाया। इसी बीच मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे और उन्होंने किडनी कांड के पीड़िता सुनीता से मुलाकात कर उसे आर्थिक सहायता भी मुहैया कराया था
अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से किडनी पीड़िता सुनीता ने मुलाक़ात कर अपने लिए किडनी की मांग की थी लेकिन उस बात को भी कई महीने बीत गए और आखिरकार आज किडनी कांड की पीड़िता सुनीता की मौत हो गई।
Be First to Comment