हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली का उत्सव मनाया जाता है. इस खास मौके पर सभी भक्त माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं.
आचार्य के अनुसार कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी का आगमन हुआ था. कुछ लोग इस दिन को माता लक्ष्मी का जन्म दिवस भी मानते हैं. कई जगहों पर इसे देवी लक्ष्मी के जन्मदिन के रूप में मनाने की परंपरा है. भारतीय कालगणना के अनुसार 14 मनुओं का समय समाप्त होने और प्रलय के बाद नई सृष्टि की शुरुआत दीपावली के दिन हुई थी. इसे कालरात्रि के नाम से भी जाना जाता है, जो शुभता और सुख-समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है.
Be First to Comment