टाटा संस के मानद चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उद्योगपति का राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा।
टाटा स्टील की स्थापना जब हुई थी तब जमशेदपुर बिहार में था. 26 अगस्त, 1907 को टाटा स्टील की स्थापना की गई थी. अब टाटा स्टील झारखंड में आता है, जो जमशेदपुर जिले में है. यह जिला झारखंड का हिस्सा बन गया था, जब बिहार से झारखंड अलग हुआ था. तब बिहार और झारखंड एक राज्य थे. इसलिए टाटा ग्रुप के इतिहास में बिहार से खास कनेक्शन है. साल 2000 में झारखंड अलग राज्य बना.
रतन टाटा जब जमशेदपुर बिहार में था, तब भी इस नगरी में आते थे. इसलिए उनका बिहार से खास लगाव माना जाता है. टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नूसर्वानजी टाटा थे. टाटा ग्रुप ने इस शहर को बसाया था. जमशेदजी नूसर्वानजी टाटा के नाम रखा था.
Be First to Comment