भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय परिसर में एक दर्जन से अधिक झाड़ीदार और फलदार वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण अभियान में छात्र, कर्मचारी एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
एनएसएस के समन्वयक डॉ सौरभ ने कहा कि नवरात्रि में जिस तरह से मां दुर्गा राक्षसों का वध करके एक सुंदर संसार को रचती है वैसे ही वृक्षारोपण करके हम सभी लोग एक युग को अगले युग तक के लिए जीवन देने का काम कर रहे हैं।
प्राचार्य डॉ राजेश वर्मा ने एनएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान वृक्षों की पूजा करने का महत्व है। नवरात्रि के दौरान नीम के पेड़ की पूजा की जाती है। नीम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अतः परिसर में नीम के पौधे भी लगाए गए।
कॉलेज के सचिव डॉ ललित किशोर ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण गुप्ता ने संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाता है। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वृक्षारोपण अभियान आयोजित करके प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और परिरक्षण से संबंधित गतिविधियों में संलग्न होकर पर्यावरणीय स्थिरता व संतुलन को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कॉलेज के सभी कर्मचारी छात्रों एवं शिक्षकों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।
Be First to Comment