पटना : पूरा बिहार इन दिनों दुर्गा पूजा की तैयारी काफी धूम-धाम से हो रही है। ऐसे में दुर्गा पूजा के पंडाल को लेकर भी काफी सजा-सज्जा की तैयारी की गई है। हालांकि, इसको लेकर पटना जिला प्रशासन के तरफ से काफी नियम भी तैयार किए गए हैं।
इसी कड़ी में पटना के कई दुर्गा पूजा पंडालों में आग से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं हैं। जिला अग्निशमन विभाग के निरीक्षण के दौरान 30 पूजा पंडालों में खामियां मिली। इसके बाद विभाग ने नोटिस जारी कर पूजा पंडाल समिति को वहां दो दिनों में मानक के अनुसार व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इन पंडालों का सोमवार को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। अब अगर कोई कमी मिलती है तो पूजा पंडालों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि कपड़ा और बांस से बने पूजा पंडाल आग के लिए काफी संवेदनशील होते हैं। एक छोटी सी घटना से बड़ा हादसा हो सकता है। इसके मद्देनजर विभाग ने अपने स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग की टीम ने शनिवार को पंडालों में आग से बचाव की व्यवस्था की जांच की तो 30 पंडालों में ना तो आग बुझाने वाले छोटे सिलेंडर मिले और ना ही वहां पानी भरा ड्रम और बाल्टी थी।
लिहाजा पूजा समिति को निरीक्षण के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है। अग्निशमन विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों में आग से निबटने के लिए पटना को चार जोन में बांट कर व्यवस्था की है। व्यवस्थापकों से अपील की गई है कि वे मानक का अनुपालन करें।
Be First to Comment