पटना : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के एक बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है. चिराग पासवान मे पटना में एक कार्यक्रम में कहा कि अगर मुझे कहीं से अपने समाज के लोगों की परेशानी दिखी तो मैं एक मिनट में मंत्री पद त्याग दूंगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं चाहे किसी भी गठबंधन में रहूं या किसी भी मंत्री पद पर रहूं, इससे फर्क नहीं पड़ता है।
बिहार की राजधानी पटना के एसके मेमोरियल हॉल में 30 सितंबर, 2024 दिन सोमवार को चिराग पासवान पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ये बयान दिया है. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन मुझे लगेगा कि संविधान के साथ और आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मैं उसी वक्त मंत्री पद को लात मार दूंगा. जैसे मेरे पिता ने मारा था.
चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने समाज के हितों के लिए आवाज बुलंद की। कार्यक्रम के दौरान चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि लैटरल एंट्री में आरक्षण के मुद्दे पर जब उन्होंने पीएम मोदी से बात की तो उन्होंने उनकी बात सुनी।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि वो अपने पिता के बताए रास्ते पर चल रहे हैं, जिन्होंने हमेशा अपने समाज के लिए संघर्ष किया। इस दौरान चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
\
Be First to Comment