पटना : संसद की स्थायी समितियों का गठन 26 सितंबर, 2024 दिन गुरुवार को किया गया. इसमें संजय कुमार झा को अहम जिम्मेदारी मिली है. जदयू के संजय झा को परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्यसभा सचिवालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया. जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने लिखा- परिवहन, पर्यटन और संस्कृति का संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अपने सम्मानित साथी सांसदों के साथ मिलकर सड़क, नागरिक उड्डयन, शिपिंग, पर्यटन और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नीति को आकार देने में योगदान देने के लिए तैयार हूं।
जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि दीर्घकालिक योजनाओं और नीतियों पर ध्यान केंद्रित करके, स्थायी समितियां कार्यपालिका का मार्गदर्शन करने, दिशा, अंतर्दृष्टि और सिफारिशें देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे राष्ट्रीय लक्ष्य व्यापक, दूरदर्शी परिप्रेक्ष्य के साथ पूरे हो।
बता दें कि सभी दलों के प्रतिनिधित्व वाली विभाग संबंधी स्थायी समितियां छोटे संसद के रूप में काम करती हैं. साथ ही कई मंत्रालयों के कामकाज पर नजर रखती हैं. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन से संसद की स्थायी समितियों का गठन किया जाता है।
Be First to Comment