Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में तेजस्वी की संवाद यात्रा, विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्षों से करेंगे सीधे संवाद

मुजफ्फरपुर : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संवाद कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष रविवार की देर शाम मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां जिलाध्यक्ष के अलावा मुजफ्फरपुर के सभी राजद विधायक, वरीय कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया। नेताओं ने उन्हें संवाद से संबंधित तैयारी की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Aabhar Yatra: Tejashwi Yadav Says I Have Come To Listen To Workers, Not  Myself; Crime Is At Its Peak In Bihar - Amar Ujala Hindi News Live - Aabhar  Yatra:तेजस्वी यादव बोले-

बताया जाता है कि तेजस्वी यादव इन दो दिनों में मुजफ्फरपुर के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्षों से सीधे संवाद करेंगे। विधानसभा चुनाव, पार्टी और जनता के मूड को लेकर उनसे सीधे तौर पर जानेंगे। सोमवार को मीनापुर, औराई, कुढ़नी, सकरा, गायघाट, बोचहां और मंगलवार को मुजफ्फरपुर नगर, पारू, साहेबगंज, कांटी और बरुराज के तमाम प्रखंड अध्यक्षों, संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारियों से मिलेंगे।

केवटसा स्थित एक होटल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का युवा नेता आदर्श कुमार सिंह उर्फ राजा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। तेजस्वी यादव शनिवार को दरभंगा से एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने देउरा बंधौली गये थे। मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर राजद नेता रामबाबू सिंह यादव, पंसस दिनेश राय, देवन सिंह, चंदन सिंह, धर्मेंद्र यादव, विवेक यादव व राजू कुमार उपस्थित थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *