Press "Enter" to skip to content

आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी सरकार की मुहर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:30 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है।

दरभंगा समेत बिहार के इन चार शहरों में चलेगी मेट्रो, नीतीश कैबिनेट ने 22  एजेंडों पर लगाई मुहर - Metro will run in these four cities of Bihar  including Darbhanga Nitish cabinet

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इससे पहले बीते 21 अगस्त को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 31 एजेंडों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी थी। नीतीश कैबिनेट ने कृषि विभाग, खेल विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावों को मंजूरी दी थी।

इसके अलावा परिवहन विभाग, मद्य निषेद उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, विधि विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, श्रम संसाधन विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जुड़े कुल 31 प्रस्तावों को कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दी थी।

पिछली बैठक में सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि हर साल 16 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का फैसला लिया था। वहीं महिलाओं को होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए 9 से 14 साल की उम्र की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायररा टीका लगाने का फैसला भी लिया गया था। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना को स्वीकृति दी गयी थी।

साथ ही साथ गृह विभाग ने राज्य के विभिन्न जेलों में कारा एवं अस्पताल प्रबंधन के लिए कारा चालक-1 के कुल 67 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी थी। पटना सदर अंचल को 4 अंचलों में विभाजित करने का फैसला कैबिनेट में लिया गया था। पटना सदर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल एवं दीदारगंज अंचल को सृजित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गयी थी। इसके साथ ही साथ सरकार ने कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर अपनी मंजूरी दी थी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *