पटना : बिहार में नए मुख्य सचिव की तलाश तेज है। मौजूदा सीएस ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल शनिवार 31 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में नए मुख्य सचिव की घोषणा शुक्रवार को ही की जा सकती है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र में कोयला सचिव के पद पर तैनात अमृत लाल मीणा को बिहार बुलाकर मुख्य सचिव बना सकते हैं। अमृत लाल 1990 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के सेवा विस्तार के लिए केंद्र को नीतीश सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। ऐसे में अगले मुख्य सचिव को लेकर कई नाम चर्चा में हैं। जानकारी के अनुसार इसमें अमृत लाल मीणा का नाम सबसे आगे है। वे बिहार सरकार के कई विभागों में प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। उनकी गिनती नीतीश के करीबी अफसरों में होती है। वे उनके प्रधान सचिव भी रहे हैं।
हाल ही में सीएम नीतीश ने आईएएस अमृत लाल मीणा से फोन पर बातचीत भी की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें दिल्ली से पटना बुलाया जा सकता है। अगर अमृत लाल को मुख्य सचिव बनाया जाता है तो उनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक होगा। इसके अलावा उन्हीं के बैच के आईएएस अफसर चैतन्य प्रसाद और संजय कुमार का भी नाम रेस में है। चैतन्य अभी विकास आयुक्त हैं और संजय केंद्रीय स्कूली शिक्षा के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को मुख्य सचिव के अलावा अन्य बड़े विभागों के प्रधान पदों पर ट्रांसफर का आदेश भी जारी कर सकती है। बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होने की संभावना है। दो दिन पहले ही 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला और पोस्टिंग भी की गई थी। इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का डीजी बना दिया गया है। ऐसे में राज्य में नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) की नियुक्ति भी होनी है। शुक्रवार को इसकी घोषणा भी हो सकती है।
Be First to Comment