पूर्णिया : बिहार के सीमांचल क्षेत्र के प्रमुख शहर पूर्णिया के आसमान से हवाई सेवा का अरमान पूरा होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी। 2025 में पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत भी हो जाएगी। सीएम नीतीश की इस संबंध में शनिवार को हाई लेवल बैठक होने वाली है। इसमें पटना और दिल्ली तक के अधिकारी शामिल होंगे। इस मीटिंग से जनता की 9 साल पुरानी आस फिर से जिंदा हो गई।
कागजों में हिचकोले खा रही पूर्णिया में हवाई अड्डे की योजना अब धरालत पर मूर्त रूप लेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के निर्माण एवं यहां से नियमित उड़ान के लिए 24 अगस्त को उच्च स्तरीय समीक्षात्मक बैठक प्रस्तावित है। बैठक में पटना से लेकर दिल्ली तक के अधिकारी रहेंगे। जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कार्यों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिया जाएगा।
पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर लंबे समय से प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित बैठक के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हवाई अड्डे के 100 किलोमीटर त्रिज्या अंतर्गत आने वाली बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित मित्र राष्ट्र नेपाल की करोड़ों आबादी के लिए पूर्णिया एयरपोर्ट मूल्यवान एवं लाइफलाइन है। बैठक के आयोजन निर्धारित होने मात्र से पूर्णिया ही नहीं सीमांचल-कोसी के लोगों में खुशी है।
पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा दो साल पहले अधिगृहीत 52.18 एकड़ जमीन का हैंडओवर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया अब तुरंत ले लेगी। अथॉरिटी की अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन की मांग के अनुरूप प्रक्रियाधीन अधिग्रहण बगैर बाधाओं के जल्द पूरी हो जाएगी। इसके अलावा प्रस्तावित जमीन का एनएच 31 से कनेक्टिविटी के का काम भी तुरंत पूरा किया जाएगा। बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट पीएम पैकेज बिहार 2015 का हिस्सा है। बीते 9 सालों से इस प्रोजेक्ट को उपेक्षाओं का शिकार होना पड़ा।
Be First to Comment