Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर युवती का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो रील्स वायरल

मुजफ्फरपुर : बिहार में बाइक पर स्टंट को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। लेकिन इसका सिलसिला थम नहीं रहा। लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी इस काम में पीछे नहीं है। इस दौरान मुजफ्फरपुर में हाइवे पर बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवती का वीडियो रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवती ने रील्स बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है। युवती का बॉयफ्रेंड बाइक चला रहा है और वह खुद पीछे चलती बाइक पर खड़ी होकर डांस करते दिख रही है। दूसरे वीडियो में युवती हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए दिख रही और बैक ग्राउंड में गाना चल रहा है।

Dummy-candidate of NEET exam absconds from clutches of school administration in Muzaffarpur | NEET एग्जाम का डमी-कैंडिडेट स्कूल प्रशासन की चंगुल से फरार: मुजफ्फरपुर के DAV स्कूल था ...

 

वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि युवती और उसके ब्याय फ्रेंड का अलग-अलग धाराओं में चालान काटा जाएगा। परिवहन एक्ट के तहत चालान की राशि 50 हजार तक हो सकती है। एक तो गलत तरीके से बगैर नंबर प्लेट की बाइक चलाना, खतरनाक ड्राइविंग, बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाना और नियम तोड़ने के इस कृत्य को प्रचारित करने के लिए वीडियो वायारल करने को लेकर चालान लगेगा। इसके अलावा दोनों का लाइसेंस और गाड़ी के कागजात की जांच की जाएगी। आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो सकता है।

बता दें कि युवती का यह पहला कारनामा नहीं है। इसी युवती का सिटी पार्क में पि’स्टल के साथ भोजपुरी गाने पर पि’स्टल के साथ रील्स वायरल हुआ था। तब युवती और उसके पुरुष मित्र को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जांच में पता चला था कि रील्स में दिख रहा पि’स्टल खिलौना था। हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने उससे माफी वाला वीडियो बनवाया था, जिसमें युवती और उसका दोस्त यह कह रहे थे कि आगे इस तरह कानून तोड़ता हुआ कोई रील्स या वीडियो नहीं बनाएंगे। पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि जरूरत पड़ी तो दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *