Press "Enter" to skip to content

सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की रैली पर बोला हमला, कहा-‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला’

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन बड़ी रैली आयोजित करने जा रहा है। पटना के गांधी मैदान में आगामी तीन मार्च को महागठबंधन की रैली होनी है। रैली की घोषणा होने के बाद इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की रैली को लेकर जोरदार हमला बोला है।

Mahagathbandhan An Alliance For \"Personal Survival\", Says PM Modi

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सम्राट ने कहा कि ये लोग लुटेरे हैं और बिहार के लुट के पैसे से बिहार भ्रमण पर निकले हैं। एक लुटेरा जो देश को लुटने वाला है वो भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और दूसरे लुटेरे बिहार में घूम रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी द्वारा बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी बात कह रहे हैं तो उन्हें पहले यह भी मानना चाहिए कि 2015 का चुनाव गलत था।

वहीं पटना में हो रहे बीजेपी के कॉन्क्लेव पर सम्राट ने कहा कि मोदी का मतलब है मास्टर ऑफ डेवलपिंग इंडिया है। जिन्होंने भारत के संस्कृति, गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाया। भारत के गरीबों के सपनों को भी साकार किया। गरीबों के लिए इतना बड़ा प्रोजेक्ट चलाने वाला कोई देश नहीं है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *