पटना : मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने आखिरकार अपना मुंह खोल ही दिया। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे इस मामले पर पूछा, तब जाकर उन्होंने जवाब दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो हमेशा से सचेत करते रहते हैं। लोगों को कहते हैं कि अगर तुम गड़बड़ चीज पीओगे तो इस तरह की घटनाएं होंगी। जो गड़बड़ी करने वाले लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीने से देश दुनिया में कितने लोगों की मौत होती है, इसकी रिपोर्ट आ चुकी है। इसके बाद भी जब लोग नहीं मानेंगे तो घटनाएं होंगी हीं। उन्होंने कहा कि शराब की जगह अगर कोई आपको गलत चीज पिला दे, तो इसमें गड़बड़ी तो होगी ही। इस पर हमें सोचना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतर लोग सूबे में शराबबंदी के पक्ष में हैं। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पीना चाहते हैं। ऐसे लोग ही शराबबंदी के खिलाफ हैं। इसके लिए हमने विभाग को सचेत रहने का निर्देश दिया है। आगे फिर से इसकी समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग शराबबंदी के लिए बहुत अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं। लेकिन ऐसा दावा करना कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वे खुद ही इस पर नजर रख रहे हैं।
त्योहारों को लेकर सीएम ने चेताया
त्योहारों को लेकर कोरोना के प्रति सीएम ने लोगों को सतर्क भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पर गंभीर है। हर रोज सूबे में दो लाख लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने सूबे के लोगों को जल्द ही कोरोना से छुटकारा मिल जाने की उम्मीद भी जतायी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ में बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच जरूरी है, ताकि संक्रमण फैले नहीं।
Be First to Comment