बेगूसराय में भारतीय मजदूर संघ ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ डीएम ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले शहर के ट्रैफिक चौक से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हाथों में झंडा लिए शहर में जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पहुंचे।
भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हर जिला मुख्यालय पर आज महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करना था इसी के तहत बेगूसराय भारतीय मजदूर संघ के लोगों ने प्रदर्शन किया।
भारतीय मजदूर संघ के लोगों ने कहा कि मोदी सरकार में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस में जहां बेतहाशा वृद्धि हुई है वहीं दलहन तिलहन में भी काफी वृद्धि हुई है आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई कम करने का नाम नहीं ले रही है।
उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जा रहा है अगर महंगाई कम नहीं हुई तो भारतीय मजदूर संघ लगातार आंदोलन करेगी।
Be First to Comment