पटना : पटना में दो दिवसीय ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मेले का उद्घाटन किया है। उद्घाटन के मौके पर केन्द्रीय पर्यटन सह संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा भी मौजूद थे। राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस मेले में देश-विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इससे बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा। साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन होगा।
इससे पहले पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया था कि इसमें 15 राज्यों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। बिहार के साथ पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा, असम, मेघालय, त्रिपुरा, केरल राज्य के पर्यटन विभाग अपने स्टॉल से अपने-अपने राज्यों से जुड़े पर्यटन उद्योग के विभिन्न उत्पादों के माध्यम से पर्यटन प्रक्षेत्र के व्यवसायियों को आकर्षित कर रहे हैं।
इसमें नेपाल और भूटान के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटरों और ट्रेवल एजेंटों की भी भागीदारी है। मंत्री ने बताया था कि सभी प्रतिनिधिगण पटना आकर बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी लेंगे और फिर उसे अपने देश और राज्य में प्रचारित-प्रसारित करेंगे। टीटीएफ, पटना के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और संस्थानों के लिए पर्यटन केंद्रों की सैर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट, कार्यशाला आदि का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को बिहार के पारंपरिक-धार्मिक के साथ नए इको पर्यटन केंद्रों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
Be First to Comment