मुजफ्फरपुर: गांधी शांति प्रतिष्ठान के सचिव अरविंद वरुण ने सरकारी स्कूलों में छुट्टियां कम करने पर सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरितालिका तीज और जिउतिया पर्व की छुट्टियां समाप्त कर दी गई हैं। गुरुनानक जयंती भी इस आदेश की चपेट में है। छठ जैसे महापर्व के लिए पहले से घोषित छुट्टी भी कम कर दी गई है।
पत्र में सचिव ने कहा है कि तकनीकी तौर पर शिक्षा विभाग का यह आदेश सही हो सकता है, लेकिन बिहार के लोग इससे हतप्रभ हैं। हमें नहीं भूलना चाहिए कि इन पर्वों का अपने समाज और लोक जीवन में अलग महत्व है। लोग चाहते हैं कि इन अवसरों पर स्कूलों में छुट्टी रहे। इसमें कोई कटौती उनकी धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाती है। व्यावहारिक पक्ष यह है कि इन अवसरों पर स्कूल कागज पर भले खुले रहें, लेकिन बच्चे नदारद रहेंगे। प्रमाण आज का दिन है। रक्षाबंधन की छुट्टी समाप्त कर दी गई, लेकिन बच्चे स्कूल नहीं आए। जहां आए भी हैं, तो बहुत कम संख्या में। उन्होंने सीएम से इस मामले में हस्तक्षेप कर छुट्टियों की कटौती वापस लेने की मांग की।
Be First to Comment