Press "Enter" to skip to content

Breaking News: दिल्ली से बिहार आ रही स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घ’टनाग्रस्त, 14 की मौ’त, कई अन्य घा’यल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात भीषण हा’दसा हो गया. दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही स्लीपर कोच बस नगला खंगर के पास खड़े ट्राला में घुस गई. हा’दसे में 14 लोगों की मौ’त हो गई. हा’दसा इतना भीषण था कि बस में फंसे घायलों को निकालने के लिए बस के हिस्से को गैस कटर से काटा गया. एक्सप्रेस-वे पर फिलहाल यातायात रोक दिया गया. 20 से ज्यादा घा’यलों को सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली से आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते स्लीपर बस बिहार जा रही थी. बस में पांच दर्जन से ज्यादा सवारियां थीं. कुछ लोग सीट पर थे और कुछ स्लीपर सीट पर लेटे थे. रात लगभग साढ़े दस बजे नगला खंगर थाना क्षेत्र में किमी 71 के पास तेज रफ्तार बस आगे खड़े ट्राला में जा घुसी.

बस पूरी घूमकर डिवाइडर से जा टकराई। ट्राला के घा’यल परिचालक चमन खां ने बताया कि पंचर खड़े ट्राला का पहिया बदल रहे 55 वर्षीय चालक भूरा खां निवासी शहजाद नगर जनपद रामपुर की मौके पर ही मौ’त हो गई. इसके अलावा बस में सवार चार लोगों की मौ’त हो गई. घा’यलों ने किसी तरह कंट्रोल रूम को जानकारी दी. नगला खंगर और आसपास के थानों की पुलिस के साथ यूपीडा की तीन गाडिय़ां दौड़ीं.

बस में फंसी सवारियों को निकालने में परेशानी हो रही थी. कटर और क्रेन मंगाकर राहत कार्य शुरू किया गया. एसएसपी सङ्क्षचद्र पटेल और एएसपी ईरज राजा दुर्घट’नास्थल पर पहुंचे. घा’यलों को एंबुलेंस से सैफई मिनी पीजीआइ भेजा गया.

सैफई आते समय रास्ते में 7 लोगों की मौ’त हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोगों को भर्ती कराया गया है. मृ’तकों की पहचान नहीं हो सकी है, अधिकांश के बिहार के बताए जा रहे हैं. जानकारी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर आदेश कुमार, एसडीएम सैफई हेम सिंह, क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं  राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं.

(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह जागरण फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from DELHIMore posts in DELHI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *