Press "Enter" to skip to content

राशिफल 26 अक्टूबर: मि’थुन राशि वालों का भाग्य’वश कुछ हो स’कता है अच्छा, कन्‍या रा’शि के जा’तकों का रूका हुआ काम बन स’कता है, जानें अन्य रा’शियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं। शुक्र कन्‍या राशि में विराजमान हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में विराजमान हैं। केतु वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। धनु राशि में गुरु विराजमान हैं। मकर राशि में शनि विराजमान हैं। कुंभ राशि में चंद्रमा विराजमान हैं। मीन राशि में मंगल का गोचर है। मंगल और बुध दोनों वक्री गति से चल रहे हैं। शुक्र और सूर्य दोनों ही नीच स्थिति में हैं। शुक्र कन्‍या राशि में बैठे हैं। सूर्य तुला राशि में बैठे हैं। मंगल और बुध के वक्री होने के नाते भी कमजोर स्थिति है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। हालांकि ग्रहों का फैलाव सभी 12 राशियों में है इसलिए संतुलन बना रहेगा। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात बरतने की जरूरत है।

 

राशिफल-

 

मेष-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। फिर भी एक संतुलन बना रहेगा क्‍योंकि आर्थिक स्थिति‍ और मन की स्थिति सही रहेगी। सूर्यदेव को निरंतर जल देते रहें।

 

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यावसायिक स्थिति ठीक चल रही है। कुल मिलाकर बहुत जल्‍द आप उबर जाएंगे। लेकिन एहतियात जरूर बरतें। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

 

मिथुन-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। निर्णय लेने की क्षमता की समीक्षा करके ही आगे बढ़ें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करें।

 

कर्क-किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। आप धैर्य के साथ आगे बढ़ें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब मध्‍यम दिखाई पड़ रहा है। थोड़ा बचाव के साथ आगे बढ़ें। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।

 

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।

 

कन्‍या-शत्रु पक्ष प’रास्‍त होगा। रुका हुआ का’म चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य म’ध्‍यम है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से आप सही चल रहे हैं। शनि’देव की अराधना करते रहें।

 

तुला-अच्‍छी स्थिति है। कोई परे’शानी की बात नहीं दिख रही है। आप स्‍वा’स्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सब निय’मित गति से चलता रहेगा। कोई परे’शानी की बात नहीं दिख रही। स्‍वा’स्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। मां का’ली की शरण में बने रहें। कोई स’फेद वस्‍तु उनको अर्पि’त करें।

 

वृश्चिक-परा’क्रम बढ़ेगा। रोजी-रोजगार में त’रक्‍की करेंगे। व्‍या’पारिक स्थिति आ’पकी सुदृढ़ होगी। स्‍वा’स्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं चल रहा है। प्रे’म की स्थिति भी चलती रहेगी। कोई नकारा’त्‍मकता नहीं दिखाई पड़ रही है। स्‍वा’स्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍या’पारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पा’स रखें।

 

धनु-भा’इयों और मित्रों की वजह से बि’गड़े काम भी बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से आप सही चल रहे हैं। नी’ली वस्‍तु का दान करें।

मकर-वाणी पर नियं’त्रण रखें। धना’गमन होता रहेगा लेकिन निवेश न करें। स्‍वा’स्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार और प्रेम मध्‍यम दि’खाई पड़ रहा है। मां का’ली को प्रणाम करें और स’फेद वस्‍तु अर्पित करें।

 

कुंभ-अच्‍छी स्थिति है। जी’वन में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वा’स्‍थ्‍य अच्‍छा है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपल’ब्धता है। नायक-नायिका की भांति च’मकते दिख रहे हैं। प्रेम मध्‍यम है। व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से आप सही चल रहे हैं। गणेश जी की वं’दना करें।

 

मीन-काल्‍प’निक भय से परेशान रहेंगे। खर्चों को लेकर ज्‍या’दा सोचेंगे। स्‍वा’स्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में थोड़ी दूरी जरूर मह’सूस करेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। भगवान शिव की पूजा और जला’भिषेक करें और अच्‍छा होगा।

Share This Article
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *