मोतिहारी : बिहार चुनाव आयोग की तरफ से पक्षपात रहित पैक्स चुनाव कराने का दावे को मोतिहारी में पलीता लगता हुआ दिखाई दे रहा है. रामगढ़वा प्रखंड के बेला पैक्स चुनाव में जिला प्रशासन के भारी सुरक्षा व्यवस्था के तामझाम के बीच आराम से 118 फर्जी वोटिंग होता रहा है. साथ ही अधिकारियों को कानों कान भनक तक नहीं लगी।
बूथ पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था होती है. बावजूद इसके 118 फर्जी मत का पड़ जाना कहीं न कहीं जिला प्रशासन के निष्पक्ष चुनाव करवाने के दावे की पोल खोलता है. ये मामला तब उजागर हुआ जब बेला पैक्स चुनाव के मतगणना को लेकर बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई।
दरअसल, बेला पैक्स चुनाव में कुल 1135 वोट पड़े थे, लेकिन जब मत पेटी से वैलेट पेपर निकाला गया तो 1252 मतपत्र निकले यानी 118 मतपत्र ज्यादा मिला. इसके बाद काउंटिंग में सभी अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे. काउंटिंग हॉल में मौजूद प्रत्याशियों में कानाफूसी शुरू हो गई। जब रामगढ़वा प्रखड के आरओ सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने मत पत्र का मिलान किया तो 118 मतपत्र चुनाव आयोग के मत पत्र से अलग पाए गए।
फर्जी मत मिलने की वजह से बेला पैक्स का काउंटिंग स्थगित कर दिया गया. इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना देकर अग्रिम करवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है. अब बज्र ग्रह को सील कर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए. अब आला अधिकारी के निर्देश के बाद बेला पैक्स चुनाव का काउंटिंग किया जाएगा।
Be First to Comment