पटना : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। विधानमंडल के दोनों ही सदनों में आज भी हंगामे के आसार है। विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पहले से तय कर रखी है। तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर भारी हंगामा किया था।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर सदन के बाहर और भीतर विपक्ष के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया था और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की थी। इस दौरान विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने जनता के मुद्दों को पूरी मजबूती के साथ उठाया था और सरकार से जनता के सवालों का जवाब मांगा था। हंगामें के बीच सरकार ने कई विधेयकों को सदन से पास कराया था।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विपक्षी सदस्य बेल में पहुंचकर नारेबाजी करते रहे। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच इशारों में हुई बातचीत ने सियासत को गर्म कर दिया था। तेजस्वी ने सामने से आकर कहा था कि वह मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत तौर पर बहुच इज्जत करते हैं और बाकी क्या हो रहा है बिहार की जनता अच्छे तरीके से समझ रही है।
विधानसभा में सदन की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार हंगामा किया था। हाथों में पोस्टर लेकर विपक्षी सदस्य बेल में पहुंच गए और नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाए और बाद में सदन से वॉक आउट कर गए। आज भी सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा। ऐसे में हंगामे के प्रबल आसार दिख रहे हैं।
Be First to Comment