झारखंड में विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होगा। 13 नवम्बर और 20 नवम्बर को मतदान होगा। 23 नवम्बर को नतीजा भी सामने आ जाएगा। इसे लेकर एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। प्रदेश की 81 सीटों में 68 सीटों पर बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारेगी।
वही 10 सीटों पर आजसू, 2 सीट जेडीयू और लोजपा (रामविलास) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वही अब इंडी ब्लॉक में भी सीट शेयरिंग की घोषणा हो गयी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान करते हुए कहा कि 70 सीटों पर JMM और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। बाकी 11 सीटों पर आरजेडी, वाम दल और अन्य चुनाव लड़ेंगे।
Be First to Comment