पटना: बिहार के सारण में करीब दो साल पहले 14 दिसंबर 2022 को 100 लोगों की मौ’त हुई थी। इतनी बड़ी संख्या में मौ’त के बाद भी पुलिस प्रशासन के स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसका नतीजा यह हुआ कि सारण में दुबारा शरा’ब कांड की घटना हुई है।
जिले के कई प्रखंडों में शरा’ब पीने से मौ’त का जो सिलसिला मंगलवार को शुरू हुआ वह अभी तक थमा नहीं है। इसके बाद अब इस मामले में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हम’ला किया है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स(x ) पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने यह कहा है कि लोगों की श’राब पीने से मौ’त नहीं बल्कि ह’त्या हुई है। हर बार ऐसे काम होते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है क़ी इस मामले में आजतक डीएसपी स्तर या उससे सीनियर ऑफिसर पर एक्शन क्यों नहीं हुआ?
Be First to Comment