पटना : राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी है. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम अलर्ट मोड पर हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे बिहार में 128 तो केवल राजधानी पटना में 59 नए डेंगू के मरीज मिले हैं. राजधानी पटना में इस सीजन के सबसे अधिक मरीज मिले हैं. राजधानी पटना डेंगू का हॉटस्पॉट बन चुका है।
पटना नगर निगम की टीम के द्वारा अलग-अलग इलाकों में छिड़काव भी किया जा रहा है. पूरे बिहार के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही साथ डेंगू मरीजों के लिए अलग से भी बेड की व्यवस्था की गई है. दवा की कोई कमी ना हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बैठक भी की है और तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए है।
बता दें कि बिहार में अब तक 1535 लोग पीड़ित हो चुके है. राजधानी पटना में अब तक 710 लोग पीड़ित हो चुके है. इन सभी की जांच कराई जा रही है. वहीं पटना में जिला प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
देखा जाए तो बिहार में पिछले 10 सालों से डेंगू महामारी का प्रकोप देखने को मिलता है. हर साल डेंगू अपना कहर बरसाता है. प्रदेश में मानसून आते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. वहीं डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया का ग्रॉफ भी तेजी के साथ ऊपर बढ़ता है।
Be First to Comment