इंडोनेशिया में 24 से 29 जून तक आयोजित 5वीं ऐशियन सवात् फ्रेंचबॉक्सिंग चैम्पियनशिप से भारतीय टीम में शामिल बिहार के खिलाड़ियों नें 4 मेडल जितकर अपने वतन वापस लौटे। स्वीटी कुमारी व अनुष्का अभिषेक ने सिल्वर मेडल, और प्रियम कर्ण व आशिफ अनवर ने ब्रांज मेडल जीता।
वहीं भारतीय टीम के कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव व टीम मैनेजर सिल्पी सोनम का भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जोरदार स्वागत किया गया।
इन खिलाड़ियों के स्वागत में हजारों की संख्या में लोग मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे। सभी खिलाड़ियों व कोच को पगड़ी, फूलों का गुलदस्ता व फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही मुजफ्फरपुर जंक्शन, गरीब स्थान, न्यू किड्स स्कूल, मिठनपुरा, पंचवटी गार्डन, बीएमपी-6, रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स समेत कई जगहों पर वेलकम प्वाइंट बना कर रोड शो किया गया। भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
स्वागत कर्ता के तौर पर मुख्य रूप से शामिल रहे संजीव रंजन, सहसयोजक भाजपा खेल प्रकोष्ठ, राज्य सवात् संघ, बिहार के उपाध्यक्ष सेंडाई सुनील कुमार, सेंडाई सूरज पंडित, प्रियंका सिंह, सूबेदार चंद्र प्रकाश, नितेश कुमार, उपासना आनंद, प्रध्यूमन कुमार, अमरेश भारती, उदय बिंदु शर्मा, नाशिर फिरोज, काशिफ हुशैन, रोहित प्रजापति, हिमांशु राज, तनु श्री समेत राज्य सवात् संघ बिहार के तमाम खिलाड़ी व पदाधिकारी।
Be First to Comment