Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR डीएम ने की तक’नीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक, कहा- क्ष’तिग्र’स्त सड़कों को अविलम्ब करें दु’रुस्त

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बा’ढ़ के कारण जिले में क्ष’तिग्र’स्त सड़कों की अद्यतन स्थिति एवं उसे दुरु’स्त करने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तक’नीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें बा’ढ़ के कारण क्ष’तिग्रस्त हुए सड़को, उनकी संख्या, सड़कों की मर’म्मति, उन सड़कों पर याता’यात की स्थिति इत्यादि को लेकर विस्तृत समी’क्षा की गई और इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्दे’श देते हुए कहा कि बा’ढ़ के पानी से क्ष’तिग्र’स्त सड़कों को चि’न्हित करते हुए तत्काल उसकी मर’म्मती कराते हुए उसे मोटरेबल बनाना सुनि’श्चित किया जाय ताकि आगमन सुगम हो सके। बैठक में आरसीडी-01, आरसीडी-02, ग्रामीण कार्य विभाग पश्चिमी, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी-01 और ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी-02 के द्वारा बताया गया कि बा’ढ़ के कारण क्ष’ति’ग्रस्त सड़कों एवं उसकी स्थिति से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्दे’श दिया कि बाढ़ के कारण क्ष’तिग्र’स्त सड़कों को तत्काल मर’म्मत करते हुए उसे दु’रुस्त किया जाए ताकि आम लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुवि’धा ना हो सके।

बैठक में आरसीडी-01 के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि बा’ढ़ के कारण क्ष’तिग्र’स्त 24 सड़को में से 22 को दुरु’स्त करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 2 से 3 दिनों के अंदर शेष सड़कों की मर’म्मती करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनि’श्चित करें। आरसीडी -02 के द्वारा जानकारी दी गई कि कुल क्ष’तिग्र’स्त सड़कों की संख्या 14 है जिसमें चार को पूर्ण करा लिया गया है। 8 सड़कों पर कार्य किया जा रहा है। दो पर कार्य शुरू नहीं हो सका है।
ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी -01 के द्वारा बताया गया कि बा’ढ़ के पानी के कारण कूल क्ष’तिग्र’स्त सड़कों की संख्या 122 है जिसमें 11 का कार्य पूर्व पूर्ण कर लिया गया है 67 पर कार्य प्रोग्रेस में है जबकि 44 पर कार्य पूरा किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्दे’श दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी अपूर्ण सड़कों की मर’म्मत कराना सुनि’श्चित किया जाए और जिन पर कार्य शुरू नहीं किया गया है दो दिन के अंदर कार्य शुरू करें।

ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी-02 के द्वारा बताया गया कि बा’ढ़ के पानी के कारण कुल 347 सड़कें क्ष’तिग्र’स्त हुई थी जिसमें 69 पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 163 पर कार्य चल रहा है जबकि 115 पर कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी-2 के कार्यपालक अभियंता द्वारा इस संबंध में किए गए कार्य में रु’चि नहीं लिए जाने के कारण क’ड़ी फट’कार लगाई। उनका वेतन स्थ’गित करने का निर्दे’श दिया साथ ही उनसे स्प’ष्टीकरण भी पूछा जाएगा। वही ग्रामीण कार्य विभाग पश्चिमी के अभियंता के द्वारा बताया गया कि कुल 115 सड़कें क्ष’तिग्र’स्त हुई थी जिसमें 88 पर याता’यात शुरू कर दिया गया है। 27 पर कार्य शुरू नहीं हो सका है।

जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने निर्दे’श दिया कि जिन सड़कों पर मर’म्मति का कार्य शुरू नहीं हुआ है। दो दिन के अंदर कार्य शुरू करना सुनि’श्चित करें। जिन पर कार्य चल रहा है उसे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी तकनीकी विभागों द्वारा बा’ढ़ के कारण क्ष’तिग्र’स्त सड़कों की मरम्मति की जा रही है या की गई है, टीम गठित करके उनकी जां’च कराई जाएगी। इस क्रम में नगर निगम की भी समी’क्षा की गई। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम के तहत कुल 128 जगहों पर जिसमें सड़क और गली भी शामिल है डै’मेज की स्थिति है या गड्ढों के कारण आवागमन में परेशानी है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्दे’शित किया कि शीघ्र ही उन ग’ड्ढों को भरा जाए और जहां डै’मेज की स्थिति है वहां मर’म्मति कर आवाग’मन को सु’गम बनावें।

शहरी क्षेत्र के अंतर्गत अखाड़ा घाट से जीरोमाइल सड़क के बीच में लगातार पानी ज’मे रहने के कारण सड़क पर बने गड्ढे को लेकर आरसीडी से पूछा गया। उन्होंने बताया कि उक्त स्थल को बार-बार मोटरेबल कराया जाता है परंतु स्थानीय दुकानदारों द्वारा इस कार्य में बा’धा उत्पन्न की जाती है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्दे’श दिया कि कार्यपालक अभियंता आरसीडी के साथ संबंधित स्थल पर भ्र’मण करते हुए उसका जायजा लें तदोपरांत आरसीडी के साथ समन्वय कर उक्त सम’स्या के समा’धान करने की दिशा में आव’श्यक कदम उठावें। वही मिठनपुरा से पानी टंकी चौक से संबंधित क्षेत्र में पानी लगने के कारण स्थिति अच्छी नहीं है। आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्दे’श दिया गया कि शीघ्र उसका समा’धान करें।

बा’ढ़ के समय में लखनदेई नदी से संबंधित बांध में तीन जगह ब्रीच की स्थिति आई थी जिसे फ्ल’ड फाइ’टिंग के तहत किया गया था। संबंधित अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त स्थलों पर क’टाव निरो’धी कार्य कराने की जरू’रत है। निर्दे’श दिया गया कि प्राक्कलन बनाकर विभागीय स्वीकृति के पश्चात निय’मानुसार कार्य कराना सुनि’श्चित किया जाए। वही बैठक में बताया गया कि बाया नदी से संबंधित 12 जगहों पर, कदाने नदी से संबंधित चार स्थलों पर तथा तिरहुत नहर से संबंधित तीन जगहों पर कार्य पूर्ण करा लिया गया है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *