सूबे के विज्ञान प्रधौगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा है कि अगले दो वर्षों में सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे वहां पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई का रास्ता आसान हो जाएगा।
मंत्री ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की मुलाकात को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी और चिराग पासवान की मुलाकात से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गदगद हैं। लेकिन, उनके मिलने से बिहार की राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
उन्होंने कहा कि दोनों की विचारधारा को राज्य के लोग अच्छी तरह समझते हैं। उनसे राज्य का कोई कल्याण नहीं हो सकता।
मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार के चिराग पासवान को मिलने का समय नही देने पर कहा कि सीएम के पास काफी काम है। उन्होंेने कहा कि मीडिया में बयान देने से सीएम से मुलाकात नहीं होती है। इसके लिए दूसरे रास्ते हैं।
Be First to Comment